रीट लेवल 1 मामले पर आज भी हुई सुनवाई, कल होगी अंतिम सुनवाई,आज की सुनवाई से बड़ी अपडेट,देखे खबर

जयपुर

17 36 31 images

रीट लेवल 1 मामले पर सुनवाई आज तीसरे दिन भी जारी रही जिसमें आज मामले पर लगभग अंतिम बहस पूर्ण हो चुकी है।
राज्य सरकार की तरफ से महाधिवक्ता एवं याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता विज्ञान शाह ने अंतिम बहस की। इसके साथ ही आज न्यायालय में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2011 एवं 2012 के विस्तृत डेटा का शपथ पत्र पेश करने का आदेश दिया।
आज की सुनवाई पर उपेन यादव लाइव अपडेट्स देखे इस लिंक पर

               upenyadavreet
कल मामले की अंतिम सुनवाई होगी जिसके बाद कल लंबे समय से चल रहा मामले का फैसला सुरक्षित होने की पूर्ण संभावना है।
रीट लेवल 1 मामले पर अब तक कि सुनवाई की अपडेट्स वीडियो न्यूज़

             youtu.be/reet18
आप को बता दे कि आज चयनितों की तरफ से सीनियर अधिवक्ता ए के शर्मा, अनूप दण्ड, रघुनंदन शर्मा ने भी पैरवी की।

Rate this post
Share on:

Leave a Comment