रेलवे भर्ती द्वारा 21 जनवरी से ली जाने वाली सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन की द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए रेलवे चयन बोर्ड ने परीक्षा के मॉक टेस्ट रविवार को जारी कर दिए है।
अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर मॉक टेस्ट दे सकते है।
rrbmocktest.in
इस बार अभ्यर्थी मॉक टेस्ट हिंदी सहित करीब 15 भाषाओं में यह टेस्ट दे सकते है।अभ्यर्थी ऊपर दी गयी लिंक पर जाकर अपनी भाषा का चयन करके पार्ट A एवं पार्ट B के 100-100 प्रश्नों का मॉक टेस्ट दे सकते है।
यह परीक्षा 21 जनवरी से 23 मार्च तक आयोजित होगी जिसके लिए बोर्ड ने विस्तृत कलेंडर जारी कर दिया है।
परीक्षा का विस्तृत कलेंडर इस लिंक से डाउनलोड करे।
rrbexam.pdf
SC एवं ST के अभ्यर्थियो के लिए रेलवे द्वारा ट्रेवल पास भी दिए जाएंगे जिसके लिए भी नोटिस जारी कर दिया है।
ट्रेवल पास डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
rrbajmer.gov.in
सेकण्ड स्टेज के एडमिट कार्ड इस लिंक से डाउनलोड करे।
rrbajmeradmit
यदि रेलवे सहायक लोको पायलट से जुड़ी यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी है तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करे।