स्कूल व्यख्याता भर्ती 2018 की परीक्षा को स्थगित करने के निर्णय के अतिरिक्त RPSC की फुल कमीशन बैठक में आज RAS मुख्य परीक्षा 2018 को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान RAS मुख्य परीक्षा को फिर से आगे खिसकाने की मांग पर बातचीत हुई, लेकिन इसके बारे में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो सका। गौरतलब है कि इस परीक्षा को पूर्व में भी आगे खिसकाया जा चुका है। इससे पूर्व यह परीक्षा पहले 22 व 23 दिसंबर 2018 को होनी थी, जिसे बढ़ाकर अब 28 व 29 जनवरी किया जा चुका है
RAS मुख्य परीक्षा मामले पर न्यूज़ देखे इस लिंक पर
rasexamnews
इसके साथ ही आज ras भर्ती की प्री परीक्षा में प्रश्नोत्तर मामले पर भी आज राजस्थान उच्च न्यायालय ने के आदेश देते हुए परिवर्तित परिणाम के तहत अभ्यर्थियो को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के आदेश दिए है।जिसका भी मुख्य परीक्षा पर प्रभाव दिख सकता है।
प्रश्नोत्तर मामले पर विस्तर न्यूज़ के लिए इस लिंक पर जाए।
Rasquestionmatter
RAS परीक्षा मामले को लेकर आज कुछ अभ्यर्थियो ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकत की थीं।
स्कूल व्यख्याता भर्ती को स्थगित करने के बाद फूल कमीशन में RAS मुख्य परीक्षा पर भी हुई चर्चा,इसके साथ ही RAS प्री परीक्षा प्रश्नोत्तर विवाद पर भी न्यायालय ने दिया बड़ा आदेश देखे खबर
Ajmer