वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के लिए दिसम्बर सत्र 2019-20 के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।यदि आप खुला विश्वविद्यालय से स्नातक(BA/Bsc/Bcom/BBA),स्नातकोत्तर(MA/Msc/Mein), कक्षा 12 के समकक्ष(BAP/BCP/BSCP) सहित अन्य कही विषयो में डिप्लोमा/सर्टिफिकेट/MBA/MCA करना चाहते है तो ऑनलाइन आवदेन शुरू हो चुके है।
सत्र 2019-20 के कोर्स, समयावधि, आवेदन,शुल्क,विषय के प्रोस्पेक्टस को इस लिंक से डाउनलोड करे।
vmoucourse.pdf
सभी कोर्स के लिए ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया 11 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी वही प्रमोटी एडमिशन की अंतिम तिथि भी 11 फरवरी ही है।
VMOUऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाए।
online.vmou
आप sso आईडी के माध्यम से भी आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
SSO ID से ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर जाए।
online.sso.in
आवेदन से जुड़ी अन्य सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी और अपडेट के लिए आप वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।
इस लिंक पर जाकर vmou की वेबसाइट पर जा सकते है।
vmou.ac.in
यदि आपको VMOU आवेदन से जुड़ी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
अब शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
whatsapp.com/rajbem
अब शिक्षा जगत एवं भर्तियो से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट Telegram पर पाने के लिए इस लिंक पर जाकर हमारे ग्रुप से जुड़े।
https://t.me/rajbem29