पंचायती राज चुनाव 2020 में शेष रही ग्राम पंचायतों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मिले स्पष्टीकरण के बाद अब पंचायती राज विभाग अपने कार्य में लग चुका है जिसके तहत पंचायती राज विभाग ने सभी जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारियों को निर्देश के रूप में सर्कुलर जारी किया है कि वह उपयुक्त नियमों के आधार पर लॉटरी की प्रक्रिया दोबारा निकालते हुए 5 फरवरी 2020 तक राज्य निर्वाचन आयोग को देवे।
लॉटरी दुबारा निकालने के आदेश की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
अब शेष रही सभी ग्राम पंचायतों, वार्डो की लॉटरी अब दुबारा निकलेगी एवं पंचायत समितियों में प्रधान के पदों पर लॉटरी दुबारा निकलेगी।
पंचायतीराज विभाग द्वारा पुनर्गठित एवं नवसृजित पंचायतो से जुड़े निर्देश की पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
Pnchayati raj Election 2020: शेष रही ग्राम पंचायतों में दुबारा निकलेंगी लॉटरी|| पंचायतीराज विभाग ने दुबारा लॉटरी निकालने का आदेश जारी
जयपुर