रीट (BSER REET) के माध्यम से हुई तृतीय श्रेणी शिक्षक( 3rd grade teacher) भर्ती 2018 लेवल 2 मामले पर राजस्थान उच्च न्यायालय के फैसले के बाद शिक्षा विभाग ने सभी विषयों के चयनितों एवं वेटिंग लिस्ट (reet level 2 waiting list) के अभ्यर्थियो की लिस्ट को जारी कर समुचित डेटा को सार्वजनिक किया है….लेकिन पूर्व में SST विषय की लिस्ट जारी नही ह्यूई थी जिसे अब विभाग ने जारी कर दिया है।
राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा संजू कुमारी बनाम राजस्थान सरकार मामले पर दिए गए निर्णय के बाद विभाग ने नए सिरे से चयनितों की लिस्ट… वेटिंग सूची के तहत चयनित अभ्यर्थियो की लिस्ट एव उनसे जुड़ा डेटा जारी किया है।
नॉन TSP SST विषय की मुख्य एव वेटिंग लिस्ट के डेटा की PDF को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
इससे पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा अन्य विषयों की लिस्ट जारी हो चुकी थी।
नॉन TSP एवं TSP के अन्य विषयों की लिस्टों को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
REET LEVEL 2 भर्ती 2018- न्यायालय के आदेश पर नॉन टीएसपी SST की विषय के मुख्य सूची एवं वेटिंग के चयनितों की लिस्ट जारी…..यहाँ से करे डाउनलोड
बीकानेर