UPTET Answer key 2019: जारी , यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी, रिजल्ट 7 फरवरी को होगा जारी

13 30 46 uptet 2019 uptet result 2019 teacher recruitment uttar pradesh teacher recruitment december shi 1572581503


उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 की उत्तरमाला जारी। यूपीटीईटी की वेबसाइट पर 150 प्रश्नों की चारों बुकलेट सीरीज की उत्तर कुंजी आज जारी हो गई हैं। परीक्षा नियामक प्रधिकारी उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट प जाकर उम्मीदवार टीईटी 2019 उत्तरमाला डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थी प्राइमरी लेवल की  answer key को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।

                      clickhere

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि 17 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकती है। संशोधित उत्तरमाला 31  जनवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद 7 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा।  प्रति प्रश्न 500 रुपये की दर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। गलत मिलने पर परीक्षा संस्था धन जब्त कर लेगी।
अभ्यर्थी अपर प्राइमरी लेवल की  answer key को देखने के लिए इस लिंक पर जाए।


                        clickhere


इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 16 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को खासा परेशान किया। अभ्यर्थियों का दावा है कि इस बार टीईटी में पर्यावरण के प्रश्न ज्यादातर जीव विज्ञान से पूछे गए। वहीं, अंग्रेजी तो सरल नजर आई, लेकिन गणित चार प्रश्नों ने ठंड में भी अभ्यर्थियों का पसीना छुडा दिया।
प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी इस लिंक पर जाए


                     clickhere
Rate this post
Share on:

Leave a Comment