राजस्थान सरकार स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा राजस्थान के समस्त बीएड / डीएलएड के विद्यार्थियों हेतु राजकीय एव निजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्था में अध्यनरत विद्यार्थी के लिए फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों के लिए 4 सप्ताह एवं सेकंड ईयर के विद्यार्थियों के लिए 16 सप्ताह का इंटरशिप इंटरशिप में भाग लेना अनिवार्य है। जिसके तहत बीएड के छात्रों के 2nd चरण के तहत स्कूलों का आवंटन करते हुए इंटर्नशिप लेटर जारी कर दिए है।
बीएड प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
इससे पूर्व प्रथम राउंड में इंटर्नशिप पूर्ण कर चुके अभ्यर्थियो को इंटर्नशिप पूर्णता का प्रमाण पत्र सम्बंधित महाविद्यालय में जमा करवाना होंगा।
बीएड द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थी अलॉटमेंट लेटर को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाए।
clickhere
बीएड / डीएलएड में अध्ययनरत विद्यार्थियों इंटरशिप में भाग लेने के लिए दो राउंड होते हैं जिन विद्यार्थियों का 1st राउंड मे अलॉटमेंट स्कूल नहीं मिलती है । उन विद्यार्थियों को सेकंड राउंड में स्कूल आवंटित की जाती है ।
BED INTERNSHIP School allotment|| 2nd Round school allotment letter ||
Jaipur