SarkariResultGuru.In

UPPSC APO Pre Exam Admit Card 2022

UPPSC APO Pre Exam Admit Card 2022

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

UPPSC APO Pre Exam Admit Card 2022 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर (सहायक अभियोजन अधिकारी, APO) के कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया था और आज आयोग द्वारा UPPSC APO Pre Admit Card भी जारी कर दिया गया है, UPPSC APO Vacancy 2022 काऑनलाइन आवेदन किये उम्मीदवार अपना UPPSC APO Pre Admit Card नीचे दिए लिंक के जरिए डाउनलोड कर सकतें हैं।

UPPSC APO Pre Exam Date की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को होगी, जो उम्मीदवार UPPSC APO vacancy के परीक्षा के लिए आवेदन किये है वो इस परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करें ताकि परीक्षा में अच्छे अंक ला पाए, ऐसे में इस लेख के माध्यम से आप UPPSC APO Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक जानेंगे।

UPPSC APO Recruitment 2022 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नामयूपीपीएससी असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर भर्ती 2022
भर्ती बोर्ड का नामउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)
पद का नामअसिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याA-3/E-1/2022
पदों की संख्या44 पद

महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेेेदन की शुरुआत21/04/2022
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़17/05/2022
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि17/05/2022
फॉर्म को पूरा करने की अंतिम तिथि21/05/2022
परीक्षा तिथि21/08/2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि10/08/2022

आवेदन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस125/- रुपये
एससी/एसटी65/- रुपये
दिव्यांग25/- रुपये
परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का मोडडेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/बैंक चालान

आयु सीमा – 01/07/2022

न्यूनतम आयु21 वर्ष
अधिकतम आयु40 वर्ष

इसके अलावा नियमानुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

भर्ती का विवरण

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर44 पदभारत के किसी मन्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से लॉ से स्नातक (LLB) की डिग्री।

इसके अलावा योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारियों के लिए पूरी अधिसूचना पढ़ें।

DSSSB Various Post Admit Card August 2022 ऐसे डाउनलोड करें

यदि आप DSSSB Various Post Admit Card August 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गये सभी चरणों को ध्यान पूर्वक पढ़े, सभी चरणों को पढ़ने के बाद आप यह एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकतें हैं।

1.यह एडमिट कार्ड वही उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते है जो उम्मीदवार इस फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन किये हैं।
2.एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम नीचे दिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
3.यदि आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेगें तो एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरने का विकल्प दिया रहेगा, जिसको आपको सही-सही भरना है।
4.सभी जानकारी सही प्रकार से भरने के बाद नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
5.एडमिट कार्ड खुलने के बाद आप उसका प्रिंटआउट ले सकते है या आप अपने फोन में में देख रहे है तो पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करके रख सकतें हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंक्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA PLATFORMS
Get The Latest Updates At Your Fingertips…

Disclaimer : इस वेबसाइट में प्रकाशित परीक्षा परिणाम / अंक केवल परीक्षार्थियों को तत्काल सूचना देने के लिए हैं और कानूनी दस्तावेज होने का गठन नहीं है। जबकि इस वेबसाइट पर जानकारी को यथासंभव प्रामाणिक बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं। हम किसी भी अनजाने में हुई त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, जो इस वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाले परीक्षा परिणाम / अंकों में किसी भी तरह की कमी, दोष या इस वेबसाइट पर जानकारी की अशुद्धि के कारण किसी को या किसी भी चीज के लिए प्रकाशित हो सकती है।